पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया में हुए तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूट मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) ने जिला अन्वेषण इकाई (DIU) के सहयोग से अभिषेक श्रीवास्तव नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। अभिषेक पर लूट की योजना बनाने और अपराधियों को भागने में मदद करने का आरोप है। वह हाउसिंग बोर्ड, गिरिजा चौक, के.हाट थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस गिरफ्तारी के साथ, तनिष्क लूट मामले में अब तक कुल सात लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस के अनुसार, मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और लूटे गए सामान की बरामदगी के लिए जिला पुलिस और विशेष कार्य बल (STF) की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि जांच तेजी से चल रही है और शीघ्र ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
Tiny URL for this post: