पूर्णिया: PURNIA NEWS तीन लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को अमूल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक विरासत में भेज दिया है .थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर मंगलपुर गांव पहुंचे. जहां पुलिस को देखकर एक व्यक्ति गाड़ी लेकर भागने लगा .जिसे पुलिस ने पकड़ा और गाड़ी के जांच के क्रम में तीन लीटर देसी जुलाई शराब बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक शंकर मंडल पिता देवदत्त मंडल साकिन करबेली जिला मधेपुरा वर्तमान पटल हलालपुर वार्ड नंबर 5 का निवासी है .जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
Tiny URL for this post: