पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS टीकापट्टी थाना क्षेत्र के मध्यविद्यालय, श्रीमाता में कार्यरत दो शिक्षक शुक्रवार की सबुह पूर्णिया से बाइक से विद्यालय आने के दौरान उनकी बाइक पेड से टकरा गई, जिससे उनमें से एक शिक्षक की मौत तत्क्षण हो गई, जबकि एक शिक्षक जीवन-मौत से संघर्ष कर रहे हैं। घटना की खबर पाकर पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों को स्थानीय समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाई, जहां के चिकत्सकों ने एक शिक्षक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल शिक्षक की गंभीर स्थिति देखते हुए उनका प्राथमिक उपचार कर, बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है। घटना के बारे में श्रीमाता पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हिमांशु कुमार एवं टेट शिक्षक संघ अध्यक्ष नीतेश कुमार ने बताया कि श्रीमाता विद्यालय में कार्यरत शिक्षक रवि कुमार पासवान एवं नवीन कुमार प्रतिदिन की तरह पूर्णिया के सुदीन चैक स्थित अपने घर से विद्यालय आ रहे थे। बाइक शिक्षक रवि कुमार पासवान चला रहे थे। उनकी बाइक डूमर-पोठिया सडक पर एक मोड के पास असंतुलित हो गई तथा पेड से सीधी जा टकराई।
टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सहित दोनों सवार शिक्षक सडक से नीचे घास के जंगल में फेका गये। वे वहां कितनी देर पडे रहे, किसी को पता नहीं चल पाया, क्योंकि वे किसी को दिख नहीं रहे थे। एक किसान उसओर से जब अपने खेत जा रहा था, तभी उसकी नजर सडक के नीचे एक व्यक्ति को पडा देखा, फिर उसे दूसरा व्यक्ति एवं बाइक नजर आयी। उसके द्वारा तुरत पुलिस को खबर की गई, तब पुलिस पहुंची तथा उन्हें अस्पताल पहुंचाया। बाइक मृतक रवि कुमार पासवान चला रहे थे। हेलमेट होने के बावजूद उनके सिर में पेड से टक्कर होने से गहरी चोट लगी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। मौके पर खबर पाकर टेट शिक्षक संघ अध्यक्ष नीतेश कुमार समेली अस्पताल पहुंचे। मृतक शिक्षक के स्वजनों को संतावना दी तथा मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने सरकार से मृतक शिक्षक के स्वजनों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा एवं अन्य सुविधाएं देने की मांग की।