पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : विश्वव्यापी महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान कृषि स्नातक के छात्र छा़त्राओं के व्यक्त्वि विकास हेतु भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णियाँ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एण्टी ड्रग क्लब के प्रभारी डा0 पंकज कुमार यादव की देखरेख में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही लोगों ने तम्बाकू निषेध हेतु शपथ भी ली। इस आनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के कृषि स्नातक के छात्र छा़त्राओं के द्वारा अपने.अपने आवास से ही ऑनलाईन तम्बाकू निषेध एवं उसके हानिकारक प्रभाव विषय पर पोस्टर बनाये गये।
इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा ऑनलाईन ही छात्र छात्राओं को शपथ दिलायी गयी कि वे स्वयं नशा नही करेंगे और प्रत्येक छात्र छात्रा को प्रति वर्ष एक व्यक्ति को नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्नातक कृषि के छात्र छात्राओं में क्रमशः रवि कुमार रंजन, संदीप कुमार, अरविन्द यादव, नरेन्द्र कुमार, सिद्धार्थ भारद्वाज, अतसय वारिस, अंकित आनंद, सचिन देव रमन, नीरज राज, विष्णु कुमार, अभिषेक कुमार, शुभम कुमार, मो॰ इंतखाब फिरोज, गौरव कुमार, प्रवीण कुमार, कनिष्क चन्द्र, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार, मो॰ अरमान, राज कुमार, प्रत्युष भूषण, अभिषेक प्रकाश, मृणाल कुमार, गिरधारी लाल, अभिषेक कुमार, मंयक कुमार सिन्हा, अभिनव कुमार, गौरव कुमार यादव, छात्राओं में शिवांगी गुप्ता, प्रियंका प्रियांशु, मानसी शर्मा, पल्लवी कुमारी, श्रेया सिंह, मनीषा तेजस्वी, रूपम कुमारी, कौशम्बी सिंह, कोमल भारती, अकांक्षा प्रिया, राज कुमारी, नेहा भारती, रिया कुमारी, राज लक्ष्मी आदि ने वेवेक्स मीट वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन कर उत्साह पूर्वक तम्बाकू निषेध एवं उसके हानिकारक प्रभाव विषय पर आयोजित ऑनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम का ऑनलाईन संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के पदाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार यादव द्वारा किया गया।