पूर्णिया: PURNIA NEWS जिले के बायसी थाना क्षेत्र के बागडोव गांव में एक 21 वर्षीय महिला सबुक्ता को उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर मारपीट कर जहर पिला दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने पीड़िता को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता की मां को दवाइयां और अन्य आवश्यक सामान बाहर से खरीदना पड़ा, जबकि यह एक सरकारी अस्पताल है। पीड़िता की गंभीर स्थिति के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पहले जीएमसीएच पूर्णिया और फिर भागलपुर रेफर किया गया। पीड़िता की मां मोहसीना ने बताया कि उनकी बेटी की शादी एक साल पहले हुई थी।
घटना से दो दिन पहले पति किसी रिश्तेदार की मौत का बहाना बनाकर अपने घर चला गया था। जब सबुक्ता ससुराल पहुंची, तो उसे घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया और उसकी ननद ने जबरन चाय में जहर मिलाकर पिला दिया। थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता का इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इलाज के बाद पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। यह घटना दहेज प्रथा और महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों पर प्रकाश डालती है, साथ ही सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति को भी उजागर करती है।
Tiny URL for this post: