पूर्णिया, आनंद यादुका: Purnia News भवानीपुर नगर पंचायत के मध्य विद्यालय भवनदेवी में बीते 1 फरवरी को हुए लाखों के चोरी की घटना का भवानीपुर पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। भवानीपुर पुलिस ने विद्यालय से चोरी गये सामानों के साथ छः अपराधियों को भवानीपुर एवं रुपौली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार चोरों में भवानीपुर नगर पंचायत के सुदामा नगर निवासी अशोक साह का पुत्र चंदन कुमार, भवन देवी वार्ड संख्या 13 निवासी सपनीर अली का पुत्र कलीम अली, बडहरी पंचायत के कुशहा वार्ड संख्या 6 निवासी मोहम्मद तैयब पुत्र मोहम्मद अब्बास, रुपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत डोभा वार्ड संख्या 3 निवासी शीतल मंडल का पुत्र विकास मंडल, डोभा निवासी राज किशोर मंडल का पुत्र दिवाकर कुमार, रुपौली थाना अंतर्गत इस्माइलपुर वार्ड संख्या 7 निवासी मोहम्मद ग्यास का पुत्र मोहम्मद दिलखुश कुमार शामिल हैं।
गिरफ्तार चोरों के बताये स्थान से भवानीपुर पुलिस ने विद्यालय से चोरी गया तीन टैब भी बरामद किया है। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बीते एक फरवरी को अज्ञात चोरों ने मध्य विद्यालय भवनदेवी में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए लाखों के समान चुरा लिए थे। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी सहायता से इस घटना का उद्भेदन करते हुए घटना को अंजाम देनेवाले छः चोरों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार चोरों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के सफल उद्भेदन में अवर निरीक्षक विकास कुमार, जनार्दन प्रसाद एवं पुलिस बल के जवानों का सराहनीय सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।