PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : रुपौली मुख्यालय का थाना चौक भले ही काल्पनिक रूप से सुंदर महसूस किया जाता रहा हो, परंतु इसकी वर्तमान स्थिति बद-से-बदतर है । यहां एक नजर देखने के साथ ही लगता है कि यह सड़क नहीं बल्कि यहां पर तालाब खोद दिया गया है । इस सड़क से गुजरने वाले लोग इससे उठती बदबू से परेशान होकर अपना नाक बंद करने पर मजबूर हो जाते हैं तथा कभी-कभी तो लोग उल्टी भी कर देते हैं । रुपौली थाना चौक से मोहनपुर जाने वाली ठीक थाना के सामने सड़क पर, सड़क का स्वरूप पूरी तरह तालाब में परिवर्तित हो गया है । इससे आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । यह भी जानकारी दे दें कि इस सड़क का निर्माण 2017 से ही हो रहा है । यह सड़क आरईओ विभाग की थी, जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपने अंदर ले लिया है तथा इस सड़क का निर्माण पिछले 7 सालों से यही विभाग करवा रहा है । इस सड़क के नवनिर्माण एवं मरम्मती का शुभारंभ पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शिलान्यास करके किया था, जो मात्र दो वर्षों में बन जानी थी । जो आज 7 सालों में भी नहीं बन पाई है ।
इसके कारण रुपौली थाना चौक का बदरंग चेहरा सामने आता रहता है तथा बाहर से आने वाले लोगों को लगता है कि रुपौली सिर्फ नाम से ही चर्चित नहीं है, बल्कि यह गंदगी एवं जलजमाव के लिए भी चर्चित है । स्थानीय लोगों ने बताया कि जो भी विधायक-एमपी जीतते हैं वह बस अपने लिए जीतते हैं । लोगों के लिए नहीं जीतते हैं । पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा इस सड़क को नहीं बनवा पाए, आज भी इस सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ है । इस सड़क को रुपौली से लालगंज तक लगभग 22 किलोमीटर बननी है । कहीं-कहीं सड़क बनी हुई है, कहीं आधी-अधूरी गिट्टी बिछाकर छोड़ दी गई है । हर जगह जलजमाव से लोग परेशान हैं । जबकि यहां के लोगों ने सांसद संतोष कुशवाहा से मांग की थी कि इसका शुभारंभ थाना चौक से ही किया जाए, ताकि यहां पर आने-जाने वाले राहगीरों को कोई परेशानी ना हो । परंतु उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया था । अब सांसद पप्पू यादव एवं विधायक शंकर सिंह की जवाबदेही बनती है कि इस सड़क के निर्माण की दिशा में पहल करें तथा इसे बनवाने का प्रयास करें, ताकि आम लोगों की परेशानी दूर हो सके । देखें इन दो नए चेहरों द्वारा कब तक इस तरफ ध्यान दिया जाता है या फिर पिछले 7 सालों की तरह यह लोग भी इस सड़क को इसी हाल मैं छोड़ देते हैं ।
Tiny URL for this post: