पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS सफाईकर्मी स्व रणविजय मंडल पिता स्व योगेंद्र मंडल के श्राद्धकर्म में गरीब सफाईकर्मी एवं वार्ड पार्शद उसके स्वजनों को आर्थिक सहायता दी, परंतु नगर पंचायत अध्यक्ष निरंजन मंडल एवं उपाध्यक्ष इंदू देवी सहित कार्यपालक पदाधिकारी उसके घर आना तक मुनासिब नहीं समझा। उक्त बातें नगर पंचायत के गोढिहारी के वार्ड पार्षद अनिरूद्ध मंडल ने दुख जताते हुए कही। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय यही अध्यक्ष-उपाध्यक्ष घर-घर लोगों से वोट देने की भीखमंगी कर रहे थे, उनके हर सुख-दुख में साथ निभाने का वादा कर रहे थे। आज वही जब नगर पंचायत के सफाईकर्मी युवक की मौत हो गई, तब उसके श्राद्धकर्म पर भी जाना उचित नहीं समझा गया। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर तीन के सफाईकर्मी रणविजय मंडल का असामयिक निधन हो गया था।
इसको लेकर संपिंडन कार्यक्रम में सभी सफाईकर्मी उसके घर पहुंचे तथा सभी गरीब सफाईकर्मियों ने 500-500 रूपये, सुपरवाईजर एवं वार्ड पार्षद अनिरूद्ध मंडल ने एक-एक हजार रूपये आर्थिक सहायता की। उन्होंने कहा कि इसी समाज के वोट से जब लोग जीतकर बडे पद पर आसीन हो जाते हैं, तब वे इन वोटरों की ओर देखना तक उचित नहीं समझते हैं। ऐसा लग रहा है कि हरओर मानवता मर गई है। यही जब किसी बडे व्यक्ति के यहां कोई आयोजन होता है, तब ये दौडे चले जाते हैं। पद पाते ही गरीबों को सदा के लिए भूल जाते हैं। इधर इसको लेकर जब कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष निरंजन मंडल, उपाध्यक्ष इंदू देवी के पुत्र मनोज गुप्ता से इसकी जानकारी लेनी चाही, तब उन्होंने मोबाइल रिसीव करना उचित नहीं समझा।
Tiny URL for this post: