पूर्णिया, विमल किशोर: Purnia News अमौर प्रखंड क्षेत्र के कन्हरिया से रैली जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जर्जर सड़क से ग्रामाीणों की परेशानी बढ़ गई है। वर्ष 2021 में आए बाढ़ से डुमरा के पास बने आरसीसी पुल धंस गया था। लेकिन अबतक उसका कोई भी मरम्मती या नया सिरा से कोई काम नहीं किया गया है। इससे पुल के दोनों तरफ एप्रोच भी धंस गया है। इससे आए दिन घटना दुर्घटना होते रहती है। लेकिन विभाग और संवेदक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कन्हरिया से रैली को जाने वाली यह सड़क, बलुवाटोली, रैली, डुमरा, नितेंद्र, कन्हरिया समेत कई गांव के हजारों की आबादी को जोड़ती है। सड़क के खस्ताहाल हो जाने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। उक्त सड़क पूरी तरह उखड़ गया है।
इससे साइकिल, बाइक एवं अन्य चार पहिया वाहनों के परिचालन में काफी दिक्कतें आ रही है। व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी यह सड़क महत्वपूर्ण है। इस मार्ग होकर कई गांव के लोग अपनी जरूरतों के सामानों को खरीदने के लिए अमौर, बायसी आदि बाजार पहुंचते हैं। उक्त सड़क का निर्माण वर्ष 2018 में पूरा होना था लेकिन यह कार्य लगभग 2020 के अंतिम में किया गया था। वहीं सड़क का अभी बनने से चार साल भी पूरा नहीं हुआ है कि यह काफी जर्जर हो गया है। साथ ही जगह-जगह कट गया है। लेकिन उस ओर भी संवेदक या अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं धंसे हुए पुल के पास आए दिन बराबर घटना होते रहती है। इसको लेकर विभाग को कई बार सूचना दिया गया है लेकिन इस तरह ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं चार साल पहले इस सड़क का कार्य किया गया था तब से आज तक सड़क की मरम्मतीकरण नहीं की गई है।
इससे लोगों में रोष है। स्थानीय ग्रामीण अजय कुमार, रमेश यादव, विधान यादव, लक्ष्मी यादव, संजय कुमार, सुनील कुमार आदि ने बताया कि यह सड़क क्षेत्रवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पिछले दो साल से सड़क की हालत बद से बदतर है। लेकिन ना प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देते हैं। सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर बार-बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मांग की गई लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के द्वारा सिर्फ जनता को आश्वासन दिया जाता है। इस सड़क की बदहाल स्थिति लोगों को काफी खल रही है। यदि शीघ्र ही प्रशासन व जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दिया तो फिर लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। वहीं आरडब्लू विभाग के सहायक अभियंता सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि पुल की स्वीकृति के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य किया जायेगा।