पूर्णिया, विमल किशोर: Purnia News अमौर प्रखंड में पैक्स चुनाव अंतिम चरण 3 दिसंबर को होना है। जिसमे अमौर के11 पैक्स में मतदान मंगलवार को है। जिसमें मझुवाहाट, बरबट्टा, विष्णुपुर, डहुवाबाड़ी, तालबाड़ी, नितेंद्र, झौवाड़ी, भवानीपुर, ज्ञानडोभ, अधांग एवं हरिपुर पैक्स है। जिसके लिए 26 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ऐसी स्थिति में प्रशासन चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है।
बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव पूरी तरह स्वच्छ और निष्पक्ष होगा। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी। दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी। मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा। चुनावी तापमान भी बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण चौपाल पर चुनावी चर्चाएं हो रही है।
प्रत्याशी गांव का दौरा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। विदित हो कि प्रखंड के 11 पैक्सों में चुनाव होना है जिसके लिए 26 अध्यक्ष प्रत्याशी मैदान में है। जिसका भाग्य का फैसला मंगलवार को मतदाता करेंगे। इसे लेकर सोमवार को अमौर प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण में आगामी चुनाव को लेकर चुनाव सामग्री चुनाव कर्मियों के बीच वितरण किया गया।