पूर्णिया: PURNIA NEWS बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी संकल्प के अनुसार, पूर्णिया जिले की भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सरिता राय को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री कमिटी) में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। इस मनोनयन पर विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रीमती राय को बधाई दी है। वीरांगना क्लब की अध्यक्ष सुष्मिता राय, भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
बधाई देने वालों ने श्रीमती राय के पिछले कार्यकाल में नगर निगम में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस महत्वपूर्ण समिति में श्रीमती राय समाज के हर वर्ग की आवाज मुखरता से उठाएंगी और उनके मुद्दों के निष्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। कई लोगों ने इस मनोनयन को एक संवेदनशील और मुखर महिला प्रतिनिधि के चयन के रूप में सराहा है। उन्होंने इस निर्णय के लिए बिहार सरकार को धन्यवाद दिया है। जदयू नेता राजेश राय, विपिन राय और अन्य स्थानीय नेताओं ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं। समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने इस मनोनयन का स्वागत किया है।
Tiny URL for this post: