PURNIA NEWS : पूर्णिया में पिछले दो वर्षों से चल रहे युगानुकूल, समाज पोषित गुरुकुल के लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया है। यह गुरुकुल आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ सनातन संस्कृति के मूल्यों और पुरातन संस्कारों पर आधारित शिक्षा प्रदान करता है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। समाज में गुरुकुल शिक्षा के प्रति बढ़ते रुझान और अपेक्षाओं को देखते हुए इस कार्य को और गति देने के लिए यह समिति बनाई गई है। इसमें नगर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद, समाजसेवी, व्यवसायी, चिकित्सक और मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है। समिति के प्रमुख पदों पर सर्वसम्मति से डॉ. ज्ञान कुमारी राय को संयोजक, रूबी कुमारी सिंह को सहसंयोजक, और अनंत भारती को विधि सलाहकार चुना गया है।
अन्य सदस्यों में श्याम तापड़िया, प्रदीप मित्रुका, डॉ. रामनरेश भक्त, डॉ. शिवमुनि यादव, संजय कुमार सिंह, पल्लवी मिश्रा, डॉ. अमित कुमार, डॉ. जय जय राम, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, संतोष रंजन, सुशील भालोटिया, सुनील कुमार और श्रवण कुमार शामिल हैं। यह समिति गुरुकुल के संचालन और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिससे पूर्णिया में गुणवत्तापूर्ण और संस्कारयुक्त शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। गुरुकुल की यह पहल समाज के सहयोग से चलाई जा रही है, जो छात्रों के समग्र विकास पर केंद्रित है।