पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया के सदर विधायक विजय खेमका ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया है। पहला मुद्दा पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आई बैंक की स्थापना से संबंधित है। विधायक ने बताया कि दधीचि देहदान समिति के प्रयासों से पूर्णिया में नेत्रदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। लगभग एक दर्जन लोगों ने नेत्रहीनों की मदद के लिए अपने नेत्र का कोर्निया दान किया है। वर्तमान में यह प्रक्रिया कटिहार मेडिकल कॉलेज की सहायता से पूरी की जा रही है।
विधायक का मानना है कि पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में आई बैंक स्थापित होने से नेत्रदान प्रक्रिया और अधिक सरल एवं सुलभ हो जाएगी। दूसरा मुद्दा कृषि से जुड़ा है। विधायक ने मंत्री को अवगत कराया कि पूर्णिया जिले में आगामी रवि सीजन 2024-25 में लगभग 1.5 लाख हेक्टेयर भूमि पर मक्का की खेती की जाएगी। इसके लिए जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में अधिकारियों द्वारा 1.5 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की मांग और आपूर्ति का अनुमान लगाया गया है। मंत्री मंगल पाण्डेय ने विधायक को आश्वासन दिया है कि वे स्वास्थ्य और कृषि विभाग से संबंधित इन कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करेंगे।
Tiny URL for this post: