पूर्णिया: Purnia News बिहार विधान सभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन, पूर्णिया के सदर विधायक विजय खेमका ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय भवन और स्टाफ क्वार्टर के लिए 45 लाख रुपये के स्टाम्प शुल्क में माफी की मांग की, साथ ही पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में प्रोक्योरमेंट यूनिट आई बैंक की स्थापना के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से आग्रह किया।
विधायक ने डीएसए ग्राउंड स्टेडियम के जीर्णोद्धार, हरदा बिक्रमपट्टी से महादलित टोला तक कच्ची सड़क निर्माण और दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क के विकास के लिए भी सदन में निवेदन किया। खेमका ने दावा किया कि इस संक्षिप्त सत्र में उन्होंने पूर्णिया के विकास से जुड़े दो दर्जन से अधिक मुद्दे उठाए हैं, जिनका लाभ जल्द ही क्षेत्र की जनता को मिलेगा।