पूर्णियाँ: PURNIA NEWS बिहार सरकार के विकास एवं आवास विभाग ने पूर्णियाँ नगर निगम क्षेत्र में अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल निर्माण योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। कुल ₹5603.14900 लाख (छप्पन करोड़ तीन लाख चौदह हजार नौ सौ रूपये) की स्वीकृत राशि से यह परियोजना साकार होगी।
इस योजना के अंतर्गत बसों का परिचालन नए अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल से शुरू किया जाएगा, जिससे शहर में वाहनों का दबाव कम होगा, प्रदूषण में कमी आएगी और नागरिकों को यातायात संबंधी सुविधाओं में सुधार मिलेगा। यह परियोजना बुडको द्वारा कार्यान्वित की जाएगी और इसके बाद नगर निगम, पूर्णिया को इसका संचालन एवं प्रबंधन सौंपा जाएगा। योजना के तहत राज्य योजना मद से धन की व्यवस्था की जाएगी, और वर्ष 2024-25 से लेकर 2026-27 तक व्यय की योजना बनाई गई है।
जल संसाधन विभाग की भूमि पर इस टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा, और विभाग से आवश्यक अनापत्ति प्राप्त कर ली गई है। एनएच-31 पर स्थित यह प्रस्तावित बस टर्मिनल नगर निगम, पूर्णिया के अंतर्गत विकसित किया जाएगा, और भविष्य में इसके संचालन के लिए लीज समझौते या आंतरिक संसाधनों का उपयोग किया जाएगा।