पूर्णिया: Purnia News पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान जानकीनगर थाना पुलिस ने एक अवैध आग्नेयास्त्र के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। दिनांक 02 दिसंबर 2024 को सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध हथियार रखे जाने का फोटो/वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जानकीनगर ने छापेमारी कर सालो यादव (26 वर्षीय) को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त नौलखी के वार्ड नं. 05 निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, एक ओपो मोबाइल फोन और अवैध हथियार का फोटो बरामद किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने हथियार देने वाले व्यक्तियों के बारे में खुलासा किया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा, पुलिस अधिकारी लखी राम, सहायक निरीक्षक नीरज कुमार यादव और अन्य पुलिस कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।