पूर्णिया: PURNIA NEWS सदर विधायक विजय खेमका ने विधानसभा पटना प्रवास के क्रम में विगत दिनों पूर्णिया तनिष्क ज्वेलरी शो रूम में हुई डकैती की वारदात में अब तक हुई करवाई की जानकारी दूरभाष पर पूर्णिया पुलिस कप्तान एवं पुलिस उपाधीक्षक से लिया। विधायक श्री खेमका ने आधुनिक तकनीक का इस्तमाल कर अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करने को कहा।विधायक ने प्रतिष्ठान ऑनर समाजसेवी श्री राम नारायण सिंह जी को मा0 उपमुख्यमंत्री तथा DGP से हुई बातचीत से अवगत कराया।
विधायक ने कहा की सरे आम दिन दहाड़े डकैती की घटना को अंजाम देने वाले निर्भीक अपराधी गिरोह ने पूर्णिया पुलिस को चैलेन्ज दिया है। पुलिस अपनी सक्रियता बढ़ावे तथा तत्परता के साथ अपराध पर लगाम लगावे। विधायक श्री खेमका ने कहा अमन चैन भाई चारा और सुरक्षित पूर्णिया को किसी भी स्थिति में अशांत नहीं होने दिया जायेगा। विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में लगातार विकास की ओर अग्रसर पूर्णिया को भयमुक्त वातावरण में और भी आगे बढाने की जिम्मेवारी शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधयों के साथ साथ सभी जिम्मेवार लोगों की भी है।
Tiny URL for this post: