पूर्णिया: PURNIA NEWS तनिष्क शो रूम में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना चिंताजनक है। हाल के दिनों में अपराधियों का मनोबल बढ़ता हुआ दिख रहा है। एक साजिश के तहत पूर्णिया को फिर से एक बार वर्ष 2005 से पहले की स्थिति में पहुचाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन यह सुशासन है, किसी भी सूरत में वर्ष 2005 से पहले की स्थिति पैदा नही होने दी जाएगी और न ही पूर्णिया को अपराधियों की शरणस्थली बनने दी जाएगी। इस लूट कांड का भी ससमय और सटीक उद्भेदन होगा। उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने तनिष्क लूटकांड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही है। श्री कुशवाहा ने कहा कि इस बात को समझने की जरूरत है कि अचानक अपराधियों के हौसले क्यों बुलंद हो गए? हाल के दिनों में धार्मिक आवरण में भी असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ गई है।
जो लोग पुलिस पर उंगली उठा रहे हैं, वे बताएं कि क्या दो महीने में ही वही पूर्णिया पुलिस अब नकारा हो गई है? इतिहास गवाह है कि जब भी अपराधियों को राजनीतिक सरपरस्ती मिली है उसके हौसले बढ़े हैं। लेकिन, यह नीतीश राज है, अमन विरोधी फन कुचले भी जाएंगे। आज व्यवसायी, डॉक्टर और अमन पसंद लोग संशय में हैं। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूँ कि आप सब बेफिक्र रहें, आपके साथ प्रशासन खड़ी है। श्री कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोगों के पास सभी समस्या का अचूक इलाज है, ऐसे लोग कभी 24 घण्टे में तो कभी 03 महीने में समस्या को जड़ से खत्म करने का दावा करते रहते हैं। ऐसे लोगों की असलियत भी धीरे-धीरे सामने आने लगी है और आने वाला समय मे ऐसे लोग की कथनी और करनी का फर्क भी सामने आ जायेगा।
Tiny URL for this post: