पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिले के भट्ठा बाजार निवासी मोहम्मद सैफ 31 अगस्त 2024 से लापता हैं। सैफ के पिता का नाम मोहम्मद मोहसिन है। वह वर्तमान में मुस्तफा कॉलोनी, वार्ड नंबर 26 में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। सैफ स्टूडेंट बुक डिपो भट्ठा बाजार में मोबाइल का काम करते थे। 31 अगस्त की शाम 7 बजे अपनी पत्नी से बात करने के बाद से वह लापता हैं। परिवार और प्रशासन द्वारा खोजबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पूर्व जिला अध्यक्ष जनता दल (यूनाइटेड) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पूर्णिया, मोहम्मद आजम रब्बानी ने सभी थाना प्रभारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम जनता से सैफ की तलाश में मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि सैफ के परिवार की स्थिति बहुत खराब है। रब्बानी ने अनुरोध किया है कि यदि किसी को सैफ के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह शाही कोचिंग सेंटर, मुस्तफा कॉलोनी, वार्ड नंबर 26, अरबिया कॉलेज के पास, माधोपाड़ा, पूर्णिया में सूचना दें।
Tiny URL for this post: