पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता और बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सहयोग से 9-10 अगस्त 2024 को पटना के प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित होने वाले प्रतिभा चयन कार्यक्रम में कला भवन नाट्य विभाग पूर्णिया को नाट्य प्रस्तुति के लिए चुना गया है। 10 अगस्त को विभाग द्वारा ‘रोटी’ नाटक का मंचन किया जाएगा। इस प्रस्तुति के लिए 10 सदस्यीय कलाकार दल का चयन किया गया है। डॉ. सुमित सिंह द्वारा लिखित और प्रवीण कुमार द्वारा निर्देशित ‘रोटी’ नाटक को पूर्व में राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था।
पूर्णिया के रंगमंच को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में वरिष्ठ रंगकर्मी विश्वजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कला भवन नाट्य विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। विभाग के वरिष्ठ कलाकार अंजनी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रस्तुति में डॉ. सुमित कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, आरजू कुमारी, श्वेता कुमारी, निलेश कुमार, रमाशंकर कुमार, अभिमन्यु कुमार, चंदन कुमार आदि रंगकर्मी शामिल होंगे। कला भवन के पदाधिकारियों और स्थानीय कलाकारों ने इस अवसर पर नाट्य विभाग के कलाकारों को बधाई दी है।
Tiny URL for this post: