पूर्णियाँ: PURNIA NEWS भारतीय स्टेट बैंक, वित्तीय साक्षरता केंद्र और जिला अग्रणी बैंक, पूर्णियाँ के संयुक्त तत्वावधान में जिले के उच्च विद्यालयों में वित्तीय एवं डिजिटल जागरूकता पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक के “करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का संचालन भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक एवं वर्तमान वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री अजय कांत झा ने किया।
माध्यमिक विद्यालय बसबैली, प्रखंड डगरुआ में आयोजित कार्यक्रम में श्री झा ने छात्रों को नियमित बचत के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज की अवधारणाओं को समझाया तथा वित्तीय और डिजिटल साक्षरता के मूल मंत्र बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को बचपन से ही बचत की आदत डालने और परिवार के मुखिया को नियमित बचत करने की सलाह दी, ताकि आर्थिक संकट के समय उधार लेने की आवश्यकता न पड़े।
कार्यक्रम में डिजिटल लेनदेन के महत्व और सुरक्षित तरीके से UPI का उपयोग करने पर भी चर्चा की गई। भारतीय रिजर्व बैंक के “डिजिटल भुगतान अपनाओ और औरों को भी सिखाओ” संदेश को भी प्रसारित किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रानी कुमारी ने प्रथम, करण कुमार शर्मा ने द्वितीय और मोहम्मद तौसिफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और सम्मान पत्र प्रदान किए गए। जिला अग्रणी प्रबंधक राज कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की, जिससे वित्तीय और डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।