पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS टीकापट्टी थाना क्षेत्र के नयी नंदगोला गांव में दिन-दहाडे एक बाइक चोरी की घटना सामने आयी है, इस संबंध में पीडित ने थाना में आवेदन देकर बाइक बरामद करने की गुहार लगायी है। इधर दो दिन बाद चोर पकडा भी गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पीडित मिथिलेष कुमार पिता नंदकिशोर पंडित ने बताया कि 31 जुलाई को उसकी बाइक सीटी हंडरेड बीआर 11 एएच 5372 दिन के लगभग 1 बजे उसके दरबाजे पर खडी थी, जिसकी डिक्की में ट्रेक्टर ठीक कराने के लिए 19 हजार रूपये भी रखे थे, को गांव का ही मिथुन साह पिता मिंटू साह, जो उसके यहां मजदूरी का काम करता था तथा वह नशेडी भी है, बाइक लेकर चुपचाप चलता बना।
उसके स्वजन उसे ले जाते देख, रोकते रहे, परंतु वह लेकर फरार हेा गया। वह इसके संबंध में थाना में आवेदन दिया है। इधर वह मिथुन साह का पता करने लगा, तब शनिवार को पता चला कि मिथुन साह इसी थाना क्षेत्र के हरनाहा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां है। वह तत्काल उसे पकडा तथा पुलिस को सौंप दिया। जब वह पकडा था, तब उसने बताया कि उसे गांव ले चलिए, वह वहां से दस हजार रूपये लेकर जाएगा तथा बाइक को वापस कर देगा। परंतु जैसे ही वह पुलिस के गिरफत में आया, वह बाइक देने से मुकर गया है। ऐसा लग रहा है कि नशा के लिए बाइक को कहीं बेच दिया है। इधर पुलिस मिथुन से लगातार पूछताछ कर रही है। अभी तक मामला दर्ज नहीं हो पाया है। वही इस सम्बन्ध में टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया की चोर भी पकडा गया है, उससे पूछताछ की जा रही है।
Tiny URL for this post: