पूर्णिया: PURNIA NEWS भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार ने सोमवार को पूर्णिया प्रमंडल में एक संवेदीकरण-सह-अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया। रेरा बिहार के अध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिंह ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए जिला और नगर प्रशासन से रेरा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग मांगा। कार्यशाला में पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिलों के अधिकारियों ने भाग लिया। प्रमंडल आयुक्त और जिलाधिकारियों ने अपने विचार रखे और सुझाव दिए। रेरा के सदस्यों ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में रेरा अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों और कार्यों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रमोटरों को परियोजना पंजीकरण और अनुपालन संबंधी जानकारी दी गई। अंत में प्रश्नोत्तर सत्र में हितधारकों की शंकाओं का समाधान किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य रेरा अधिनियम के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था, जिससे घर खरीदारों के हितों की रक्षा हो सके।
Tiny URL for this post: