पूर्णिया: PURNIA NEWS संजय दुबे, आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल की अध्यक्षता में शनिवार को प्रमंडलीय सभागार में आई.सी.डी.एस. से संबंधित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धियों की गहन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और अररिया जिलों के आई.सी.डी.एस. कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान महिला पर्यवेक्षिकाओं की नियुक्ति, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, पोषाहार वितरण, और आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की स्थिति पर चर्चा की गई।
आयुक्त महोदय ने सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित संचालन, पोषाहार वितरण में सुधार, और रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और वित्तीय अनियमितताओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयुक्त महोदय ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में तेजी लाने और निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने पर जोर दिया। समग्र रूप से, बैठक में आई.सी.डी.एस. योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया गया।
Tiny URL for this post: