PURNIA NEWS : पूर्णिया के जिला पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने धान अधिप्राप्ति 2023-24 के लिए आपूर्ति हेतु अवशेष सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी और जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम पूर्णिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा में पाया गया कि अमौर के झौवारी पैक्स में सबसे अधिक 12.4 लॉट सीएमआर लंबित है। इसी तरह, के नगर प्रखंड के जगनी पैक्स में 8.5 लॉट, रूपौली के डोभा मिल्लिक पैक्स में 4.3 लॉट और भवानीपुर प्रखंड के रघुनाथपुर पैक्स में 4.1 लॉट सीएमआर लंबित हैं। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 22 सितंबर 2024 तक शत-प्रतिशत सीएमआर उठाव सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित समय सीमा में सीएमआर उठाव न होने पर संबंधित पैक्स और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने झौवरी पैक्स के अध्यक्ष मो सनवर और जगनी पैक्स के अध्यक्ष अखिलेश मेहता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया, जिन्होंने सीएमआर उठाव और धान आपूर्ति में देरी की है। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को पैक्स से संपर्क करने और स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है ताकि शत-प्रतिशत धान मिलों को उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।