PURNIA NEWS पूर्णिया, अभय कुमार सिंह : रूपौली एवं भवानीपुर प्रखंड में 3 सितंबर को सोनदीप पावर ग्रिड में 33 केवी में नया स्वीच लगाने तथा पेड कटिंग को लेकर 9 बजे सुबह से लेकर 1 बजे दोपहर तक बिजली बाधित रहेगी। उक्त जानकारी विभागीय जेई आदित्य कुमार ने देते हुए कही। उन्होंने कहा कि 33 केवी में मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। सोनदीप ग्रिड में नया स्वीच लगेगा, साथही मेंटेनेंस कार्य होगा। इसके तहत पेड़ों की छंटाई की जाएगी, ताकि बिजली आपूर्ति में परेशानी नहीं हो। इससे सभी 11 केवी एवं एलटी लाइनें बंद रहेंगी। कार्य पूरा होने के बाद सभी लाइन पुनः सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।
Tiny URL for this post: