पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 70 वीं बीपीएसी परीक्षा में धांधली एवं घोटाले के विरूद्ध रूपौली जोरदार ढंग से बंद रहा। इसका नेतृत्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के सांसद प्रतिनिधि पप्पू खान ने किया। यद्यपि इनका समर्थन आमलोगों का भी मिला तथा स्वतः दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। मौके पर बंद को सफल बनाने की खुशी में सांसद प्रतिनिधि पप्पू खान ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 70 वीं बीपीएसी परीक्षा में धांधली एवं घोटाले के विरूद्ध रूपौली जोरदार ढंग से बंद सफल रहा।
बीपीएससी परीक्षा में व्यापक धांधली से चार लाख युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। अब तो हर परीक्षा में प्रश्न-पत्र लीक तथा गडबडियां आम बात हो गई हैं। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के माता-पिता किस प्रकार पढा रहे हैं, वे गांव के रहनेवाले ही जानते हैं। परंतु सरकार के पदाधिकारी एवं फाफिया का गठजोड युवाओं के भविष्य को चकनाचूर करने से नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने इस धांधली में शामिल लोगों की जांच कर कडी-से-कडी कार्रवायी की मांग सरकार से की है।
साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने भी युवाओं के दर्द को समझा तथा उनका साथ दिया तथा अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। इस अवसर पर मौके पर सांसद प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ पप्पू, नगर पंचायत प्रतिनिधि दिलीप मंडल, अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष बिहारी यादव, उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार, प्रखंड अध्यक्ष जे पी साह, सूरज जायसवाल, छोटू यादव, डाॅ उमेश कुमार, डाॅ माइकल, विजय सहनी आदि सैकडो कार्यकत्र्ता मौजूद थे।