पूर्णिया: PURNIA NEWS उन्होंने DM को दिए पत्र में लिखा है कि पूर्णियां जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र के रुपौली प्रखंड अंतर्गत करीब साथ पंचायत विजय लालगंज, विजय मोहनपुर, कांप, भौवा परवल, श्रीमतता, कोयली सिमरा पश्चिम और कोयली सिमरा पूरब पंचायत में कोशी नदी के बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है! तकरीबन 15 दिनों से दर्जनों गांव पानी से घिरा हुआ है, कई गांवों के घरों में पानी घुस चुका है! गांवों का आवागमन बाधित हो गया है, कई सड़के टूट चुकी है तो कई सड़कों पर सीने भर पानी बह रहा है। साथ ही विधायक ने यह भी कहा है कि बाढ़ के पानी से जहां इलाके के सभी किसानों का फसल नष्ट हो गया है, तो वहीं गांव के लोगों को शौच के लिए भी परेशानी होने लगी है!
खासकर महिलाओं को तो और अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के बीच खाने पीने का अभाव होने लगा है। इसलिए, उन्होंने आग्रह किया है कि रुपौली प्रखंड के उक्त पंचायतों के बाढ़ प्रभावित लोगों को सर्वप्रथम राशन मुहैया करवाया जाय, और अधिक नावों की व्यवस्था करवाई जाय। बारिश से बचने के लिए हर जरूरतमंदों को प्लास्टिक उपलब्ध करवाई जाय। प्रभावित लोगों को शौच के लिए हर पंचायत में दो दो चलंत शौचालय की व्यवस्था करवाई जाय साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर फसल क्षति का आकलन कर किसानों को मुआवजा दिया जाय।
Tiny URL for this post: