PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह ; स्थानीय पुलिस ने रविवार को एक और स्मैक तस्कर को गिरफतार करने में सफलता पाई है तथा उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । जबकि एक और फरार माफिया की तालाश में जूटी हुई है । यह बता दें कि रूपौली थानाध्यक्ष उदय कुमार दलबल के साथ 26 सितंबर को रूपौली कुरसेला पथ पर स्थानीय प्रखंड कार्यालय के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिये । पुलिस को देखते ही वे भागने का प्रयास किये, परंतु रूपौली गांव के विभास सिंह उर्फ बमबम कुमार को पुलिस ने धर-दबोचा, जबकि दो फरार हो गए थे । इसमें भवानीपुर के सुदामानगर का मंजेष यादव पिता गुलाबी यादव एवं रूपौली गांव का राणा यादव पिता शंभू यादव था । पुलिस को तबसे तालाश थी ।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मंजेश अपने घर सुदामानगर में है, तत्काल उसके यहां छापामारी तथा उसे गिरफ्तार कर लिया । इधर पुलिस को रूपौली के स्मैक माफिया राणा यादव की तालाष है तथा वह लगातार उसे पकडने के लिए संभावित जगहों पर छापामारी कर रही है । राणा यादव कई बार स्मैक बेचने को लेकर जेल जा चूका है । वह जेल से छूटते ही फिर से स्मैक बेचने के धंधा में लग जाता है । बताया जाता है कि वह स्वयं स्मैक नहीं पीता है, परंतु वह युवकों को इस दलदल में धकेलता चला जा रहा है । देखें पुलिस कबतक उसे गिरफ्तार करती है ।