पूर्णिया: PURNIA NEWS विधानसभा के चलते सदन में सदर विधायक विजय खेमका ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पूर्व 14 अगस्त मध्य रात्रि को 12 बजकर 1 मिनट पर पूर्णिया के भट्ठा बाजार झंडा चौक पर प्रतिवर्ष झंडोत्तोलन कार्यक्रम को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने की मांग की है। विधायक ने शून्यकाल में ईस्ट ब्लॉक पंचायत रामपुर बेलवा महादलित टोला में अज्ञात बिमारी से एक ही परिवार के तीन व्यक्ति की मृत्यु पर सरकार से आपदा सहायता राशि का लाभ देने तथा मंत्री को भी पत्र दिया। ईस्ट ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के राजीगंज पंचायत में अर्धनिर्मित मनरेगा भवन के निर्माण हेतु याचिका दिया तथा पूर्णिया फायर ब्रिगेड केंद्र को अतिरिक्त गाडी सहित संसाधन मुहैया करने का निवेदन दिया।
विधायक ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूर्णिया सिटी प्राचीन गुरुद्वारा का जीर्णोद्धार तथा GMCH के आँख के रोगी के लिए आपरेशन करने वाले विशेष चिकित्सक की मांग की। श्री खेमका ने सत्र के अंतिम दिन माननीय मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण कार्य मंत्री को छूटे हुए बसावट तथा MR 3054 की सड़कों के निर्माण हेतु आग्रह पत्र दिया। श्री खेमका ने बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मा0 मंत्री डॉ० दिलीप जयसवाल जी को बधाई दिया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह देश के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे पी नड्डा जी को सिमांचल क्षेत्र के कर्मठ समर्पित एवं सक्रीय अनभवी कार्यकर्त्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर आभार व्यक्त किया।
Tiny URL for this post: