PURNIA NEWS : हरदा पार्वती मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय में सदर विधायक विजय खेमका ने छात्र छात्राओं से मिलकर पठन पाठन तथा कठिनाई की जानकारी लिया l विद्यालय में शौचालय पीने का पानी खेल का मैदान साफ़ सफाई का विधायक ने निरिक्षण किया l विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में प्रधानाचार्य महम्मद शमीम अख्तर जी तथा वरीय शिक्षक बिनोद राम जी ने विधायक का विद्यालय में स्वागत किया l सदस्यों के बीच पूर्व की बैठक की संपुष्टि उपरांत विद्यालय विकास पर प्रबंध समिति के सदस्य एवं आमंत्रित सदस्यों ने बारी बारी से अपने सुझाव रखे l
विधायक की सहमति एवं सर्वसम्मति से विद्यालय के विकास के लिए कई निर्णय लिए गए । विद्यालय मुख्य गेट से कचरा उठाव हेतु BDO को विधायक ने निर्देश दिया तथा विद्यालय के शौचालय की साफ़ सफाई परिसर को साफ़ सुथरा रखने के लिए प्रधानाचार्य को कहा l विद्यायक ने कहा विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बनाना हम सब विद्यालय परिवार के सदस्यों का काम है l विधायक ने विद्यालय परिसर में संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया तथा छात्र छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया किट वितरण किया। बैठक में शिक्षा प्रेमी परमानन्द साह परमानंद यादव चन्दन मेहता अनिल झा प्रदीप साह सदानंद पासवान विनय सिन्हा मनीष भारती सहित स्थानीय अभिभावक उपस्थित थे l