पूर्णिया: PURNIA NEWS सात दिवसीय भागवत कथा सुखसेना के पावन भूमि पर लगभग पाँच सालों के बाद आयोजित की जा रही है, और इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों के बीच खुशी का माहौल है। इस अवसर पर सुखसेना पूरब की मुखिया, श्रीमती सरिता देवी ने कहा कि लंबे समय से उनके मन में यह विचार था कि उनके गाँव में भी भागवत कथा का आयोजन होना चाहिए।
छात्र जदयू नेता प्रियम सांडिल्य ने इस दौरान बताया कि भागवत महापुराण की कथा सुनने से व्यक्ति के सभी पाप समाप्त हो जाते हैं। इस खास मौके पर सुखसेना के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही।
सुखसेना पशिचम के मुखिया श्री जीवन झा, सुखसेना पूरब की मुखिया श्रीमती सरिता देवी, जदयू पंचायत अध्यक्ष सुखसेना पूरब श्री श्याम नारायण मिश्र, समाजसेवी श्री गोपाल कृष्ण मिश्र, और जदयू पंचायत अध्यक्ष सुखसेना पशिचम श्री बिनोद मिश्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस आयोजन में शामिल थे। यह आयोजन ग्रामीणों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बन गया है, जिससे न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक एकता भी प्रगाढ़ होगी।