PURNIA NEWS : यूं तो प्रखंड स्तर पर सरकारी कार्यालय का प्रांगण सूना-सूना ही दिखता है, परंतु यहां एक ऐसा भी सरकारी कार्यालय है, जहां प्रकृति की सुंदरता स्वतः दिखाई पडती है । यह कार्यालय बिजली विभाग का सब स्टेषन है, जो श्रीमाता गांव में स्थित है । छर्रापटी-श्रीमाता पथ पर कांपघाट सड़क मोड़ के पास बिजली सब स्टेशन है । इसके भीतर नजर डालते ही इसके अंदर की खुबसूरती का अंदाजा लग जाता है । अंदर की सड़क तो साफ-सूथरी तो दिखती ही है, साथही इस सड़क के दोनों क्यारियों में लगे फूलों के पौधे इसके परिसर की सुंदरता में चार-चांद लगा देते हैं ।
यहां रहनेवाले सभी व्यक्ति प्रायः प्रकृति प्रेमी लगते हैं, जो परिसर को फूलों एवं हरे-भरे पौधों से सजाकर रखते रहना चाहते हैं । इस तरह के सरकारी कर्मी बहुत ही कम मिलते हैं, जो इसओर ध्यान देते हैं । यहां प्रायः जेई आदित्य कुमार के साथ सभी कर्मी शशि कुमार, देवानंदन कुमार, फुलेंद्र कुमार, अजय कुमार, आकाश कुमार गार्ड राजकुमार मोदी, राकेश कुमार सिंह हर त्यौहार पर पौधा जरूर लगाते हैं तथा इस परिसर को प्राकृतिक सुंदरता की ओर अग्रसर करते रहते हैं । खासकर राष्ट्रीय पर्वों एवं पर्यावरण दिवस पर पौधा जरूर लगाते हैं तथा सभी को प्रोत्साहित भी करते हैं ।
Tiny URL for this post: