PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : स्मेक माफियाओं के हौशले बुलंद हैं तथा लगातार गिरफ्तारी के बाद भी वे स्मेक का धंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं । जबकि थानाध्यक्ष उदय कुमार जबसे आए हैं, उनका अभियान ही स्मेक तस्करों के खिलाफ चल रहा है तथा उसे नेस्तनाबूत करने के लिए एंडी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं । इसी के तहत थाना पुलिस ने एकबार फिर से एक युवक को 06.40 ग्राम स्मेक की 14 पुड़िया के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जबकि रूपौली गांव का चर्चित माफिया राणा यादव एक बार फिर से पुलिस को गच्चा देने में सफल हो गया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर थाना चैक पर विषेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिये । पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया, परंतु बाइक चालक बाइक लेकर भागने लगा । पुलिस दौडकर पीछे बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया, परंतु बाइक चालक बाइक लेकर भागने में सफल हो गया । पकडे गए युवक की जब जांच की गई, तब उसकी जेब से काली पाॅलिथीन में लिपटी उजले रंग के रेपर में बंधे 14 पुडिया स्मेक बरामद किये गए । इसके अलावा एक मोबाइल भी बरामद किया गया । युवक अपना नाम अनुज जायसवाल, पिता रमेश जायसवाल, इसी थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव का रहनेवाला बताया । जबकि भागनेवाला व्यक्ति चर्चित राणा यादव पिता शंभू यादव था ।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ कांड संख्या 151/2024 के तहत मामला दर्जकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । इससे पूर्व 29 सितंबर को 39 पुडिया के साथ एक माफिया धराया था, जबकि इसी तरह दो माफिया भाग गए थे, जिसमें से एक को पुलिस ने भवानीपुर से गिरफतार किया था । एक रूपौली का राणा यादव पिता शंभू यादव तब से फरार है । वह फिर से इस मामले में भी फरार हो गया है । बिरौली एवं रूपौली स्मेक सहित नशे का धंधा करनेवालों का हब बन गया है । इन्हें स्थानीय सफेदपोशों का संरक्षण भी मिल रहा है, जिससे इनके हौशले नहीं टूट रहे हैं । यद्यपि पुलिस अपने निशाने पर ली है तथा लगातार अभियान को धार देने में लगी हुई है । देखें पुलिस इसपर अंकुश कबतक लगा पाती है । इस अभियान में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उदय कुमार, एसआई मुकेश कुमार, एसआई शैलेष कुमार, आरक्षी दयाशंकर एवं विनय कुमार शामिल थे ।