पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिले में 28 अगस्त 2024 को बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही पद की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने संयुक्त आदेश जारी किया है। परीक्षा जिले के 9 केंद्रों पर दोपहर 12 से 2 बजे तक एक पाली में होगी, जिसमें 4,380 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे में धारा 144 लागू की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग अनिवार्य है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
जैमर और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है, जिनकी निगरानी नियंत्रण कक्ष से की जाएगी। परीक्षा केंद्रों को जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन के लिए विशेष अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। पर्याप्त संख्या में स्टेटिक दंडाधिकारी, महिला पर्यवेक्षक और पुलिस बल तैनात किए गए हैं। अधिकारियों को परीक्षा को स्वच्छ, कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्र के आसपास अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इन व्यापक सुरक्षा उपायों का उद्देश्य परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराना है।
Tiny URL for this post: