पूर्णिया: PURNIA NEWS छात्र जदयू के कर्मठ साथी विशाल राज जी के द्वारा छात्र जदयू पूर्णिया जिला अध्यक्ष अंकित झा जी एवं साथ चल रहे छात्र जदयू वरिष्ठ नेता अमन श्रीवास्तव जी एवं छात्र जदयू नेता मोनू कुमार जी का कटिहार आगमन पर गर्भजोशी के साथ अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट देकर उनका स्वागत किया। वही विशाल कुमार ने कहा कि कटिहार की धरती पर छात्र जदयू पूर्णिया के जिला अध्यक्ष अंकित झा जी एवं उनके साथ आए अमन श्रीवास्तव जी जिनसे छात्र राजनीति के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त हुईं एवं पार्टी की गतिविधियां को उनके पास रखा। साथ ही छात्र राजनीति के बारे में बहुत सारी चीज़ सीखने को मिली जिसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं एवं कटिहार की धरती पर आए उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करते है।
एवं पुनः उनका कटिहार की धरती पर उनका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं। एवं छात्र जदयू पूर्णिया जिला अध्यक्ष अंकित झा जी ने बताया कि हमें हमेशा संघर्ष करते रहना है और छात्र जदयू को मजबूत एवं धारदार बनाना है। वही उनके साथ चल रहे छात्र जदयू वरिष्ठ नेता अमन श्रीवास्तव जी ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हमें छात्रहित में हमेशा कार्य करना है जिसमें पूर्णिया विश्वविद्यालय से जुड़ी जो भी समस्या होगी आप हमें अवगत कराएंगे हम लोग उसकी समाधान के लिए मिलकर लड़ेंगे। इसमें मौजूद छात्र जदयू के साथी नितेश कुमार, विशाल भगत, बादल कुमार, रौशन कुमार , सौरव कुमार आदि उपस्थित रहे।
Tiny URL for this post: