पूर्णियाँ: PURNIA NEWS छात्र जदयू पूर्णियाँ ने बिहार सरकार में मंत्री श्रीमती लेशी सिंह जी के पूर्णियाँ स्थित आवास पर लेशी सिंह जी, जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह जी और महानगर जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह जी के हाथों से जिला एवम् प्रखंड के प्रभारियों की सूची हुई ज़ारी। इस सूची में जिला उपाध्यक्ष अमन श्रीवास्तव, राजा साह, अंकिता मंडल, कुमोद पासवान, नूर असरफ तथा किशन भारद्वाज के साथ 6 जिला उपाध्यक्ष बनाए गए। वहीं जिला प्रधान महासचिव साक्षी कुमारी साह को बनाया गया। जिला प्रवक्ता मुस्कान झा और अमन श्रीवास्तव। अभिषेक सिंह मीडिया प्रभारी बनाए गए। प्रियांशु सिंह तोमर जिला कोषाध्यक्ष बनाए गए। जिला महासचिव अजीत कुमार साह, मोनू चौधरी, दीपका साह, श्रवन चौधरी, मुकेश कुमार, मुस्कान कुमारी, विक्की गुप्ता, अभिषेक कुमार, रोहित मेहता, अंकित मिश्रा, अमन ठाकुर, मोहम्मद सिराजुद्दीन, रेशम मेहता, रजनीश कुमार, सुभाष यादव को बनाया गया।
जिला सचिव ज्योति कुशवाहा, सिक्कु मंडल, मोहम्मद सदाव, ज्योतिष पासवान, पंटू राम, सुदर्शन माथा, गौतम कुमार साह, जफर आलम, राजेश मंडल, सवि अनवर, अभिषेक कुमार, प्रदीप कुमार, आनंद कुमार, सुमन कुमार, उज्ज्वल कुमार मिश्रा, जीवन कुमार, अनमोल कुमार, बिरजू कुमार, निलेश कुमार,राजेश कुमार मंडल को बनाया गया। जिला सचिव गौरव पोद्दार, दीपक कुमार, सनोज ऋषि, अभिनव झा, सूरज कुमार, रवि कुमार, आदित्य झा, शिवम पोद्दार, युवराज कुमार, मिथिलेश कुमार, शिवम श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, मोहम्मद जीशान, राजीव कुमार, प्रिंस यादव, प्रीतम कुमार, राजीव कुमार, राहुल ठाकुर, आदर्श सिंह, अहसान रजा, मिथिलेश कुमार, अजय मेहता, श्वेतम मिश्रा, गुड्डू कुमार पासवान, बिमल कुमार, ओम कुमार, विकास कुमार, नितिन कुमार, मनीष कुमार, अमित कुमार बोशक, लाल मोहन कुमार, सौरव पाठक, सुमन कुमार, नमन राज, संजीव शर्मा, श्वेतम कुमार, अनिल ऋषि, राहुल कुमार, धनजय कुमार पासवान, राजेश कुमार को बनाया गया। वहीं प्रखंड अध्यक्ष पूर्णियाँ पूर्व शांता कुमार झा, कस्बा अमरदीप यादव, जलालगढ़ कृष्णा विश्वास, रूपौली राजेश कुमार, भवानीपुर बिट्टू यादव, धमदाहा उदित चौहान, केनगर सोनू साह, बनमनखी सुमित सुमन, अमौर कुंदन कुमार, श्रीनगर सक्षम सिंह, डगरूआ राजू साह, बायसी सिट्टू यादव, बैसा आदिल रजा, बड़हरा कोठी मृत्युंजय कुमार को बनाया गया।
वहीं प्रखंड प्रभारी पूर्णियाँ पूर्व अंकुर मजूमदार, कस्बा सुजीत कुमार, जलालगढ़ अभिषेक कुमार, रूपौली रोमन कुमार, भवानीपुर संजीव कुमार, धमदाहा रोशन मेहता, केनगार अंकित कुमार महतो, बनमनखी फेकन कुमार मंडल, अमौर मिस्टर भारती, श्रीनगर अभिषेक कुमार, डगरूआ शशि कुमार, बायसी संतोष विश्वास, बैसा शंहनवाज हुसैन, बड़हरा कोठी आनंद कुमार को बनाया गया। मंत्री लेशी सिंह ने छात्र जदयू पूर्णियाँ के नव नियुक्त जिला व प्रखंड कमिटी के सदस्यों को शुभकामनाएं दी और पूरे मेहनत से संगठन के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वहीं प्रदेश महासविव आशीष कुमार बब्बू ने कहा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं हैं अच्छे से संगठन के लिए कार्य करना हैं। वहीं जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा की छात्र राजनीत से लोग आगे बढ़ते है इसलिए यह प्रथम सीढ़ी है आगे बढ़ने के लिए इसको अच्छे से निभाना हैं। वहीं महानगर अध्यक्ष अविनाश सिंह ने सबका मनोबल को बढ़ाया और सभी को निष्ठापूर्वक काम करने के लिए बताया गया। वहीं अंकित झा ने कहा की मंत्री श्रीमती लेशी सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में आकर सभी साथियों का काफी मनोबल बढ़ा और ऊर्जा का संचार हुआ सभी ने मंत्री मैडम से आशीर्वाद लिया और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया सभी साथियों को दिल से शुभकामनाएं हैं माननीय मुख्यमंत्री जी के हाथों को मजबूत करें।
Tiny URL for this post: