पूर्णियाँ: PURNIA NEWS छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में छात्र जदयू पूर्णियाँ शिष्टमंडल ने बिहार सरकार में लोकप्रिय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह जी से पुर्णियाँ स्थित आवास पर मुलाकात की गई और संगठन से जुड़े बातों पर चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं में काम करने के लिए उनसे मिलकर ऊर्जा का संचार हुआ। वहीं अंकित झा ने बताया कि माननीय मंत्री जी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को बताया गया की बिहार में जो विगत 18 वर्षों से बिहार के मुखिया श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा बिहार को जो संवारने वो सजाने का काम किया है और माननीय मंत्री श्रीमति लेशी सिंह जी के द्वारा किया गया काम को भी जन-जन तक छात्रों युवाओं महिलाओं हर एक वर्ग तक के लोगों तक पहुंचाने का निर्देश मिला।
वहीं छात्र जदयू पूर्णियाँ के वरिष्ठ नेता अमन श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय मंत्री श्रीमती लेसी सिंह जी से मिलकर हमलोगों में काम करने के लिए मार्गदर्शन वह प्रेरणा मिली और हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को माननीय मंत्री जी के द्वारा प्यार वह सम्मान पाकर हमलोगों का दिल ग्रवीत है और समय-समय पर हम लोग मंत्री जी से मुलाकात कर आशीर्वाद वह मार्गदर्शन प्राप्त करते रहेंगे। वहीं छात्र नेता राजा साह ने कहा कि जिस तरह से हमलोगों को सम्मान प्यार मिला है वह किसी भी जनप्रतिनिधि विधायक या सांसद में नहीं देखा जाता है जो माननीय मंत्री जी के द्वारा हमेशा मिलता है और कल हम सभी छात्र जदयू के साथियों ने माननीय मंत्री जी से मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित हुए हैं। वहीं छात्र जदयू नेता उदित सिंह ने कहा कि माननीय मंत्री श्रीमति लेशी सिंह जी ने धमदाहा में जो विकास की है वह किसी से छिपा नहीं है चाहे वह रोड बिजली सड़क बुनियादी ढांचा और अपराध के क्षेत्र में जो उन्होंने सुशासन राज स्थापित किया यह हमसबों के लिए एक प्रेरणादायक है और आगे हमलोग गांव पंचायत प्रखंड स्तर पर जाकर युवाओं के बीच जाकर अब के दौर में जो काम हुआ है उनको बताने का काम हमलोग करेंगे।
वहीं अंकित झा ने कहा की श्री नीतीश कुमार जी और धमदाह विधानसभा में श्रीमती लेशी सिंह जी के द्वारा जो विकास हुआ है उसको जिला, प्रखंड वो बूथ स्तर तक हमारे संगंठन के द्वारा पहुंचाया जाएगा । वहीं छात्र जदयू नेता मुकेश कुमार ने कहा की श्रीमती लेशी सिंह जी अपने क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा खड़ी रहती है। जो किसी भी विधायक में नही देखा जाता है। इस मौके पर अंकित झा, अमन श्रीवास्तव, राजा साह, मुकेश कुमार, उदित सिंह, रौशन मेहता, सोनू गुप्ता, सानता झा, अंकुर मजूमदार, जफर आलम, मोनू चौधरी आदि उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: