पूर्णियाँ: PURNIA NEWS छात्र जदयू भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू यादव के नेतृत्व में आज रामलाल महाविद्यालय माधवनगर में छात्रों के लिए निरंतर छात्र जदयू पूर्णियाँ के द्वारा छात्र समस्या निवारण दरबार विभिन्न महाविद्यालयों से गुजरकर आज रामलाल महा विद्यालय माधव नगर में कार्यक्रम आयोजित की गई। छात्र जदयू भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू यादव ने कहा की हमारे संघठन के द्वारा लगातार छात्रों के हित के लिए छात्र समस्या निवारण दरबार लगाया गया है, जिससे छात्रों को काफी लाभ मिल रहा है। और पुनः छात्रों के लिए भवानीपुर में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। और छात्रों ने नीतीश जी का आभार वयक्त किया है। छात्र जदयू पूर्णियाँ जिला अध्यक्ष अंकित झा ने कहा की इस दरबार के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश जी के द्वारा छात्रों के लिए जो कार्य किया गया है शायद ही देश में कोई मुख्यमंत्री होंगे जो इस तरह का छात्रों के लिए काम किया होगा। छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला उपाध्यक्ष अमन श्रीवास्तव ने कहा की भवानीपुर स्थित R.L कॉलेज का निर्माण होने से खासकर गरीब वर्गो के छात्रों को पढ़ाई में सुविधा मिल रही है।
अगर भवानीपुर में महाविद्यालय नही होती तो छात्रों को दूरदराज जाकर पढ़ाई करनी पड़ती। छात्र जदयू पूर्णियाँ जिला उपाध्यक्ष किशन भारद्वाज ने कहा की इस दरबार के माध्यम से आए हुए छात्रों के समस्या को सुनकर उससे संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से मिलकर सभी समस्याओं का निवारण कराया गया। जिला महासचिव मोनू चौधरी ने कहा की छात्रों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है और छात्र यहां से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे है। छात्र जदयू पूर्णियां के जिला कोषाध्यक्ष सम्राट सिंह तोमर ने कहा की लगातार हमारी संगठन छात्रों के लिए काम करने हेतु प्रतिबद्ध है और नीतीश जी के काम करने के तरीके से मुझे और हमारी संगठन को ताकत और ऊर्जा मिलती है। इस कार्यक्रम में उपस्थित बिट्टू यादव, मिथलेश कुमार, अंकित झा, अमन श्रीवास्तव, किशन भारद्वाज, अजीत साह, मोनू कुमार, सम्राट सिंह तोमर,विकास कुमार,आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: