PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत सिमलगाछी मध्यविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बिहार का सबसे पवित्र एवं तीन दिनों तक चलनेवाले छठ महापर्व का चरित्र-चित्रण कर, सबका मन मोह लिया तथा एकक्षण ऐसा लगा कि सभी लोग किसी घाट पर छठी मईया के महापर्व में शामिल हो रहे हों । यह बता दें कि इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं हमेशा ही अपनी कला की प्रस्तुत कर, सबके मन को मोहते रहते हैं तथा अपनी काबिलियत भी दर्शाते रहते हैं । इसी कडी को यहां के बच्चों ने जोडते हुए बिहार का महापर्व छठ पर अपनी प्रस्तुति दी । इसका नेतृत्व प्रधानाध्यापक ध्यानपाल सिंह कर रहे थे । कार्यक्रम के दौरान यहां के बच्चे-बच्चियां छठपूजा के परिधान पहने तथा माथे सूप-डाला लेकर जैसे ही विद्यालय के कमरे से, विद्यालय परिसर में निकले, वैसे ही दर्शकों के मुंह से जय छठी मईया के उदघोष से पूरा विद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा । सभी लोग हाथ जोडकर खडे हो गए तथा उनके सामने शीश नवा दिया । सभी बच्चे परंपरागत परिधानों में लिपटे हुए थे ।
बच्चों की इस प्रस्तुति ने सभी के मन को मोह लिया । साथही जिन-जिन बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया था, उनके अभिभावकों का खुषी का ठिकाना नहीं था । मौके पर सहायक षिक्षक सह ग्रामीण गुरू गोविंद सिंह ने खुशियां जाहिर करते हुए कहा कि इस विद्यालय की यह परंपरा रही है कि जब भी किसी भी धर्म का पर्व आता है, यहां के बच्चे उस पर्व का चरित्र-चित्रण वखुबी करते हैं तथा समाज को एक नया संदेश देते रहते हैं । इस महापर्व की एक ऐसी खूबी है कि यह जितनी पवित्रता से मनायी जाती है, उतनी ही इसके प्रति श्रद्धा एवं भक्ति भी होती है । पूरे विश्व में जहां भी बिहार के लोग रहते हैं, वे छठव्रत जरूर करते हैं । सबसे बडी बात कि लगातार 36 घंटों तक छठवत्रियों द्वारा निर्जला उपवास, यह कम बडी बात नहीं होती है । उन्होंने इसके लिए यहां के सभी बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई दी । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ध्यानपाल सिंह, शिक्षक गुरू गोविंद सिंह, विजय कुमार साहा, अजीत कुमार, कंचन कुमार, चंदन कुमार, रतन कुमार, मो जसीउदीन, मो शाहबाज आलम, फरहान नाज, रानी कुमारी, निरूपा देवी, नीलम कुमारी, ज्योति जागृति सहित सैकडो की संख्या में बच्चे एवं अभिभावक मौजूद थे ।