पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS भवानीपुर के थाना चौक के पास सुधा डेयरी की यूनिट खुल गई है। इसका विधिवत उद्घाटन रुपौली विधानसभा के विधायक शंकर सिंह एवं उनकी पत्नी सह रुपौली प्रखंड के क्षेत्र संख्या 5 की जिला परिषद सदस्य प्रतिमा सिंह ने फीता काटकर विधिवत किया। मौके पर विधायक शंकर सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अब गांव, शहर से कम नहीं रह गया है। यहां भी अब शहर की सारी सुविधाएं मिलने लगी हैं। सुधा डेयरी नहीं रहने से लोगों को शादी-विवाह में पूर्णिया जाना पड़ता था तथा वहां से आयोजन के लिए दही , मिठाई आदि लाना पड़ता था, जिससे काफी कठिनाई होती थी। अब प्रखंड मुख्यालय में सुधा डेयरी खुल जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसमें सभी चीज शुद्ध मिलता है तथा खासकर आइसक्रीम एवं पेड़ा इसका बहुत नामी होता है जिसे लोग चाव से खाते हैं। शादी-विवाह में सारे सामान मुख्यालय में ही उपलब्ध रहेंगे।
इससे किसी को कोई कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में से एक सुधा डेयरी योजना अब गांव-गांव में काम कर रही है। इसकी दूध की यूनिट खुल गई है, जहां के पशुपालक अपने-अपने दूध सुधा डेयरी को बेच रहे हैं तथा अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। रुपौली प्रखंड मुख्यालय में भी सुधा डेयरी का यूनिट खुल चुकी है, बहुत जल्द उसका भी उद्घाटन होगा। इससे उनके विधानसभा क्षेत्र के हर मुख्यालय में सुधा डेयरी हो जाने से, इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलने लगेगी। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता शंभू सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सावन कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: