पूर्णिया: PURNIA NEWS बायसी अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तौसी के निर्देश पर गठित जांच टीम ने 19 जुलाई को नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित आठ स्वास्थ्य संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। टीम में बीडीओ रनजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एहतमामुल हक शामिल थे। निरीक्षण के दौरान सभी प्रोपराइटरों को 48 घंटे के भीतर अपने संस्थानों की वैधता संबंधित दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया गया। छह प्रोपराइटरों ने अपने दस्तावेज जमा किए, जबकि दो संस्थान वर्तमान में संचालित नहीं पाए गए।
जांच टीम ने बताया कि जमा किए गए दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित संस्थानों से पत्राचार के बाद ही किया जाएगा। कुछ संस्थानों ने निबंधन संबंधी दस्तावेज जमा नहीं किए और अतिरिक्त समय मांगा है। टीम ने यह भी कहा कि अभी तक ये सभी स्वास्थ्य संस्थान अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। मामले की रिपोर्ट एसडीओ को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश मांगे गए हैं।
Tiny URL for this post: