PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं,भाजपा सदस्य बन कर विकसित भारत निर्माण करें । उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष, शिक्षक नेता प्रो गणेश प्रसाद सिंह आज भागलपुर स्थित प्राचार्य प्रो (डॉ )बीरेंद्र कुमार सिंह के आवास पर, शिक्षक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं, सदैव राष्ट्र निर्माण कार्य में लगे हुए हैं, भाजपा सदस्य बन विकसित भारत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विकसित भारत बनाने का लक्ष्य 2047 निर्धारित किए हैं, हम शिक्षक विकसित भारत बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सेदार बनें। भारत में गुरुकुल परंपरा के अन्तर्गत संचालित शिक्षा सर्वोत्तम था, जिसके माध्यम से मेडिकल, कॉलेज, खगोलीय एवं आध्यात्मिक उत्कृष्ट शिक्षा दिया जाता था, दुनिया को शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाला भारत खासकर बिहार का नालंदा विश्वविद्यालय एवं भागलपुर का तक्षशिला विश्वविद्यालय में दुनिया के छात्र अध्ययन करते थे, मैकाले की शिक्षा नीति लागू कर हमारी विरासत, संस्कृति और उत्कृष्ट शिक्षा का केंद्र नष्ट कर दिया गया।
केन्द्रीय सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में रोजगारोन्मुखी शिक्षा, शोध आधारित शिक्षा पर जोर दिया जो स्वागत योग्य कदम है। एक प्रश्न के जबाब में प्रो गणेश ने कहा कि वित्तरहित अनुदानित शिक्षाकर्मियों का बिहार की शिक्षा के विकास में बङा योगदान है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं दिवंगत उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वित्तरहित शिक्षण संस्थानों को अनुदानित किया है, किन्तु सात आठ साल का अनुदान बकाया है । राज्य सरकार बकाए अनुदान का भुगतान शीघ्र करे तथा अनुदान प्रक्रिया में बदलाव कर, नियमित वेतन भुगतान का निर्णय ले । इसके अलावा अनुदानित संस्थानों के आधारभूत संरचना का बेहतर उपयोग करे। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य -प्रो बीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक अधिक-से-अधिक भाजपा के सदस्य बनें, विकसित भारत बनाने भागीदारी सुनिश्चित करें।