पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News एम एल सी पद पर जीत हासिल करनेवाले एवं शिक्षको के पक्ष में हमेशा आवाज बुलंद करने वाले ब्रजवासी की जीत पर शिक्षकों ने खुशियां मनाते हुए रंग अमीर से शराबोर हो गए। इसको लेकर शिक्षक संघ की एक बैठक आदर्श मध्य विद्यालय, रुपौली में की गई। मौके पर उपस्थित बिहार राज्य राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णिया जिला अध्यक्ष सह सह बिहार शिक्षक एकता मंच पूर्णिया के जिला संयोजक पवन कुमार जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज गर्व की बात है कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन से शिक्षकों के मसीहा बंशीधर ब्रजवासी ने भारी मतों से एम एल सी पद के लिए जीत हासिल की है। यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। शिक्षकों के शोषण के प्रति हमेशा प्रदेश में आवाज बुलंद करते रहे, इसी का प्रतिफल है कि आज बंशीधर ब्रजवासी की भारी मतों से जीत हुई है। हमें पूर्ण विश्वास है कि अब सदन में शिक्षकों की लड़ाई के सवाल उठाते रहेंगे और हमें सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड सचिव समस्त तबरेज कुंदन कुमार भारतीय नीरज कुमार आदि उपस्थित थे ।
PURNIA NEWS: 70वीं बीपीएसी परीक्षा में धांधली एवं घोटाले के विरूद्ध जोरदार ढंग से रूपौली बंद
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 70 वीं बीपीएसी परीक्षा में धांधली एवं घोटाले के...