पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : पूर्णिया के एक दूल्हा की शादी मधेपुरा के रहने वाली दुल्हन से 22 मई को रिती रिवाज के साथ संपन्न हुई । इस शादी की खासियत यह थी की ना तो कोई ढोल बाजे और ना ही डीजे था बल्कि लड़का के साथ महज कुछ बारातियों के बीच यह शादी संपन्न हुई । दरअसल पूर्णिया के अमित कुमार सिंह की शादी पिछले जनवरी महीने में ही तय हुई थी इस बीच उनके पिताजी की तबीयत खराब रहने लगी और अपने पिता की कथनानुसार अमित ने लॉक डाउन में ही शादी करने का निर्णय ले लिया ।

फिर शुरू हुई जिला प्रशासन से आदेश लेने की कवायद । सामाजिक दूरी मास्क और सैनिटाइजर के बीच सभी देवी देवताओं को साक्षी मानकर अमित ने सात फेरे लिए और तो और दुल्हन ससुराल आई तो ना डोली था न कहार बल्कि दूल्हा दुल्हन एक गाड़ी में सवार होकर चले आए जहां घर वालों ने दुल्हन का भव्य स्वागत किया । इस मौके पर वर के बहनोई नंदकिशोर सिंह ने बताया कि मेरा इकलौता साला था जिस की धूमधाम से शादी होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के बीच लॉक डाउन और जिला प्रशासन द्वारा एक ही गाड़ी एलाऊ करने के कारण शादी संपन्न हुई है । वहीं लड़का के पिता अपनी बहू को देखकर खुश नजर आए।