PURNIA NEWS, अभय कुमार सिंह : इहें जनमली सीता मईया, ई हअ आपन बिहार, ई हअ आपन बिहार । बिरौली बाजार में सात दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव पर प्रतिदिन स्थानीय बच्चों द्वारा अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन भक्ति एवं देशभक्ति गीत गाकर कर रहे हैं । इसमें मध्यविद्यालय, बिरौली बाजार एवं आनंद पब्लिक स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है । इसके अलावा भी बाहर से आए कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण प्रस्तुत किया जा रहा है । सोमवार की रात भक्ति जागरण में बिरौली बाजार एवं आनंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपना-अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया । उन्होंने अपनी कला की ऐसी समां बांधी कि दर्शक देखते रह गए । उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि सरकारी विद्यालय क बच्चों में भी इस तरह का टैलेंट हो सकता है । इनके द्वारा इहें जनमली सीता मईया, ई हअ आपन बिहार गीत पर, दर्शक मंत्र-मुग्ध हो गए ।
\इसके अलावा उन्होंने महापर्व छठ पूजा एवं छठ गीत की भी प्रस्तुति दी । इसके अलावा भोजपुरी के षेक्सपीयर कहे जानेवाले भिखारी ठाकुर द्वारा रचित गीतों की भी षानदार प्रस्तुति दी । इसमें मध्यविद्यालय के छात्र राजवर्धन कुमार, नव्या कुमारी, आजाद कुमार, प्रमोद कुमार, प्रणव कुमार, राजश्री कुमारी, आलिया कुमारी, रफत, जुही कुमारी, श्रृष्टि कुमारी, जीया कुमारी, साक्षी कुमारी, समिक्षा कुमारी सहित अन्य छात्र-छात्राएं षामिल थे । मौके पर इसके लिए मध्यविद्यालय के प्रधान सुनीत कुमार की प्रशंसा करते हुए दर्शकों ने उन्हें धन्यवाद दिया है तथा कहा कि विद्यालय, प्रधानाध्यापक से ही चलता है । उनकी प्रवृति जैसी होगी, वैसी ही व्यवस्था होगी । निश्चित ही उन्होंने अपने यहां के बच्चों को वह सबकुछ दे रहे हैं, जो एक छात्र को अपने अध्ययनकाल में मिलने चाहिए, इसके लिए उनके सहित सभी षिक्षक बधाई के पात्र हैं । ठीक इसी तरह आनंद पब्लिक स्कूल के संस्थापक मुकेश प्रसाद के विद्यालय के भी बच्चों की प्रशंसा की गई तथा उन्हें भी बधाई दी गई । श्रीगणेश महोत्सव का यह कार्यक्रम 12 सितंबर तक लगातार चलता रहेगा ।
Tiny URL for this post: