पूर्णियाँ: PURNIA NEWS छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला अध्यक्ष अंकित झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग अब तक स्नातक पार्ट 2 और पार्ट 3, स्नातकोत्तर 2nd और स्नातकोत्तर 4th सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी करने में विफल साबित हुई है, इससे स्पष्ट होता है पूर्णियाँ विश्वविद्यालय प्रशासन भी संरक्षण दे रही है इस कारण से अभी तक पूर्णियाँ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से रिजल्ट प्रकाशन को लेकर अभी तक किसी भी तरह का कोई बयान छात्रों की हित में न निकल के आना इसका मतलब साफ है की परीक्षा विभाग को संरक्षण दिया जा रहा हैं। अंकित झा ने बताया है की स्नातक पार्ट 3 का रिजल्ट ससमय जारी नही होने से छात्रों को उच्च शिक्षा में नामांकन एवं अन्य शिक्षा संबंधित कार्यों में परेशानी हो रही है। अंकित झा ने कहा की बीएड, डीएलएड, आईटीआई और अन्य पाठ्यक्रम में नामांकन लेने के लिए मार्कशीट, सीएलसी की आवश्यकता है परंतु परीक्षा परिणाम जारी न होने से छात्रों को नामांकन लेने में कठिनाई हो रही है।
अंकित झा ने कहा की परीक्षा विभाग के द्वारा परीक्षा लेने के दौरान हीं परीक्षा की कॉपी जांच शुरू हो गई थी इसलिए की समय से परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा परंतु 2 महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक रिज़ल्ट नही जारी होना परीक्षा विभाग विफल साबित हुई है। वहीं छात्र जदयू के वरिष्ठ नेता अमन श्रीवास्तव ने कहा की परीक्षा नियंत्रक से काम अगर नहीं संभल रहा है तो पद से इस्तीफा दे देना चाहिए न की छात्रों के साथ खिलवाड़ करना चाहिए छात्रों को समय से परीक्षा परिणाम नहीं देने के कारण आगे की पढ़ाई के लिए परेशानी हो रही है बिना सीएलसी का नामांकन नहीं हो रहा है स्नातकोत्तर 4th सेमेस्टर का आज से 10 दिन पूर्व हीं परीक्षा परिणाम जारी हो जानी चाहिए थी परंतु अभी तक परीक्षा परिमाण जारी होने की कोई सुगबुगाहट तक नहीं है इस चीज के लिए परीक्षा नियंत्रक को जरा सी चिंता नहीं है। साथ ही अमन कुमार ने ये भी कहा की BCA की परीक्षा समय से लेने के कारण सेशन में विलम्ब हो रही है ये छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। वहीं छात्र जदयू नेता मोनू कुमार ने कहा है की परीक्षा नियंत्रक पूरे तरह से विफल साबित हुए है हर कुछ में बड़े पैमाने पर लापरवाही सामने निकल के आती हैं जिसका जीता जागता उदाहरण है हाल फिलहाल में एडमिट कार्ड, पंजीयन और तो और परीक्षा में विषय को लेकर बहुत ही लापरवाही हुई हैं और परीक्षा नियंत्रक को अपने पद से इस्तीफा देने में ममता लग रही हैं।
अंकित झा ने कहा की पूर्णियाँ विश्वविद्यालय प्रशासन को इसमें आगे बढ़ कर परीक्षा विभाग को परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए अल्टीमेशन देना चाहिए छात्रों की हित के लिए आगे आना चाहिए न की छात्रों के भविष्य के साथ खेलने वालों को संरक्षण देना चाहिए। अंकित झा ने कहा है जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित हो नहीं तो इस्तिहार चिपकाकर लोगों को बताएंगे की पूर्णियाँ विश्वविद्यालय प्रशासन समय से रिज़ल्ट देने में नाकाम रही हैं और तो और रिजल्ट समय से न देने के कारण छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं।अंकित झा ने बताते हुए कहा की पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय से हमारी छात्र जदयू संगठन मांग करती है छात्रों की हित को देखते हुए परीक्षा परिणाम इसी सप्ताह में जारी कराया जाए।
Tiny URL for this post: