PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : पत्रकार का सबसे बडा सम्मान उनकी कलम की स्वतंत्रता होती है तथा सबसे बडा पुरस्कार उनकी अभिव्यक्ति की आजादी होती है । उक्त बातें अपने भवानीपुर स्थित कार्यालय में मकर-संक्रांति के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह एवं मिलन समारोह पर पत्रकारों का सम्मान करते हुए कही । इस अवसर पर इस समारोह का संचालन उपमुखिया सुमन कुमार एवं विजय कुमार महतो ने किया । विधायक शंकर सिंह ने सबसे पहले सभी पत्रकारों एवं मौजूद जनता भगवान को नववर्ष एवं मकर-संक्रांति के अवसर पर शुभकामनाएं दी तथा कहा कि पत्रकार का सबसे बडा सम्मान उनकी कलम की स्वतंत्रता होती है तथा सबसे बडा पुरस्कार उनकी अभिव्यक्ति की आजादी होती है । मुखर पत्रकारिता, लोकतंत्र की गारंटी होती है ।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं आर्थिक सम्मान के लिए सभी को हमेशा ही तत्पर रहना चाहिए । उन्होंने पत्रकारों की भागीदारी के लिए उनकी प्रशंसा की तथा कहा कि सभी पत्रकार पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं तथा लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं । इस अवसर जिप सदस्य प्रतिमा सिंह ने भी सभी पत्रकारों एवं जनता भगवान को शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर पत्रकार विनय सिंह, भोपाल सिंह, मृत्युंजय कुमार रमण, सुजीत कुमार सिंह, इंदेश्वरी यादव, सुशांत सिंह, सूरज कुमार सिंह, बमबम जायसवाल, आलोक कुमार सिंह, ब्रजेश सिंह उर्फ बंटी, मो ज्ञासउदीन, पांडू कुमार, शक्तिमान कुमार, आदित्यराज, अरविंद जायसवाल, आलोक कुमार सहित दर्जनों की संख्या में पत्रकार उपस्थित थे ।