पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS रूपौली के इतिहास में पहलीबार ऐसा हुआ है, जब लगातार तीन दिनों तक बिजली गायब हुई हो। इसके गायब होने से क्षेत्र में खासकर मोबाइल चार्ज को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ऐसा लग रहा है कि लोगों की जिंदगी ठहर-सी गई हो। स्थिति यह हो गई है कि लोग अपना-अपना मोबाइल चार्य करने के लिए गांव मेें जिसके पास जेनरेटर है, उनके पास जेनरेटर में तेल डलवाकर मोबाइल चार्य करवा रहे है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। यह बता दें कि गुरूवार की शाम को आयी आंधी के बाद तथा लगातार तेज हवा एवं बारिश से क्षेत्र में पेड-पौधे के गिर जाने से बिजली के तार-पोल को व्यापक क्षति पहुंची है, जिससे बिजली पूरी तरह से बाधित हो गई है। क्षेत्र में बिजली मिस्त्री युद्ध स्तर पर बिजली आपूर्ति के लिए लगे हुए हैं, परंतु एकओर ठीक करते हैं, तब दूसरी ओर तार-पोल गिर जा रहे हैं। बिजली के तार-पोल को सबसे ज्यादा क्षति पेड-पौधों से हो रही है। थोडी-सी भी हवा बहने से पेड की डाली, बांस के पौधे तार-पोल पर गिर जा रहे हैं, जिससे बिजली बाधित हो जा रही है। शनिवार की सुबह श्रीमाता सब स्टेशन तक 33 हजार की पावर पहुंची थी, परंतु फिर से भारी बारिश एवं हवा से बिजली कट गई। यद्यपि अभी भी विभाग युद्ध स्तर पर बिजली आपूर्ति के लिए लगा हुआ है।
दूसरी ओर यह भी बात है कि क्षेत्र के कुछ बिजली मिस्त्री के कारण भी बिजली बाधित हो जा रही है। तीसरी बात है कि जिनके खेत, बगीचा से बिजली जा रही है, वे बिजली मिस्त्री को बांस काटने आदि पर हडकाते हैं तथा मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं, इससे भी बिजली का फाॅल्ट दूर नहीं हो पा रहा है तथा बिजली बाधित रहती है। मौके पर जेई आदित्य कुमार ने बताया कि वे लगातार 33 हजार पावर के लिए मीरगंज तक प्रयासरत हैं तथा जहां-जहां भी इसमें फाॅल्ट आ रहा है, उसे दूर करवा रहे हैं, परंतु जब 33 हजार पावर सब स्टेशन पर पहुंता है, तब 11 हजार में फाॅल्ट होने के कारण बिजली बाधित हो जाती है। जबकि 11 हजार पावर के लिए अलग से टीम लगी हुई है, परंतु ये लोग बस दिखावा करने में लग जाते हैं। नतीजा यह होता है कि सब स्टेषन से जैसे ही 33 हजार पावर आता है, आगे बढाते ही फाॅल्ट आ जाता है, जिससे पावर सप्लाई पर असर पड रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उपभोक्ताओं को बिजली मिलेगी, वे इसके लिए युद्ध स्तर से कार्य करवा रहे हैं।
Tiny URL for this post: