पूर्णिया, प्रफुल्ल कुमार सिंह: PURNIA NEWS सरसी थाना अंतर्गत स्टेट हाईवे 77 पर तीन दिन पूर्व वाइक की ठोकर से घायल वृद्ध महिला की इलाज़ के दौरान मौत हो गई। मृतक आशा सिंह (70) है जो मझुआ प्रेमराज पंचायत के वार्ड संख्या 11 मन्ना खुदाबंद गांव निवासी चन्द्र किशोर सिंह की पत्नी हैं। बताया जाता है कि शनिवार संध्या क़रीब 5 बजे अपने घर के सामने होकर गुजरने वाली स्टेट हाईवे 77 पर किनारे पैदल चल रही थी सामने से आ रही, अनियंत्रित वाइक से उन्हें जबरदस्त ठोकर लगी।
इस घटना में सड़क पर लम्बी दूरी तक घसीटी चली जाने से सिर पर गंभीर चोटें आईं जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से संबंधित आवेदन मृत महिला के पति द्वारा स्थानीय थाना में दी गयी है। मामले में सरसी थानाध्यक्ष मनीष चन्द्र ने बताया कि मृत महिला के पति द्वारा दिए आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस घटना में प्रयुक्त बाइक को कब्जे में ले ली है।
Tiny URL for this post: